Upsc prelims questions answer for geography
Geography ( भूगोल ) से सम्बंधित प्रवेश परीक्षा के लिए V. V .I प्रश्न के साथ उत्तर
-------------------------------------------------Geography ऐस विषय जिससे प्रवेश परीक्षा में बहुत सारा प्रश्न आता है । प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने के लिए ये तो आप जानते है कि हर विषय का ज्ञान बहुत ही ज़रूरी है । हर विषय का गहन अध्य्यन हो तभी प्रवेश परीक्षा में सफल हो सकते है । और जो व्यक्ति पुरे मन से तयारी करता है वो ज़रूर सफल होता है । कोई भी व्यक्ति जन्म से ही विद्वान नही होता है । कहते है सफल होने के लिए परिश्रम बहुत ही ज़रूरी है । बून्द बून्द तालाब भारत है जो व्यक्ति पुरे मन से धीरे धीरे भी तैयारी करता है एक दिन वो सफल होता है ।
भूगोल एक ऐसा विषय है जो बहुत ही interested subject भी है । भू का अर्थ होता है ज़मींन और गोल का अर्थ गोल यानि पूरा । अर्थ से ये स्पष्ट होता है ज़मीन गोल है । इस विषय में हमे पुरे पृथ्वी से लेकर आकाश तक के बारे में ज्ञान मिलता है ।
कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर है जो बहुत से competition k exam में पूछे गये है उसे मैं इस post में पोस्ट कररही हूँ उम्मीद करती हूँ आपको आपकी तैयारी में ज़रूर मदद करेगा ।
Competition preparation in hindi
Ise bhi padhen------
_____________________________
Geography k v . v .I questions with answer
_______________________________
1 प्रश्न :-
निम्नलिखिय में से कौन सा सौर मंडल का भाग नही है ?
( a )क्षुद्रग्रह ( b) धूमकेतु ( c) ग्रह ( d ) निहारिका { Bpsc 2011 }
उत्तर :- d
2 प्रश्न :-
अंतरिक्ष में कुल कितने तारामंडल है ?
{ Bpsc 2011 }
उत्तर :- 89
3 प्रश्न :-
ब्रहाण्ड में विस्फोटी तारा कौन कहलाता है ?
उत्तर :- अभिनव तारा
4 प्रश्न :-
सौर प्रणाली की खोज किसने की ? ( Ssc 2011)
उत्तर :- कॉपरनिकास
5 प्रश्न :-
नार्वे में अद्धरात्रि के समय सूर्य कब दिखाई देता है ?
उत्तर :- 21 जून
6 प्रश्न :-
किनके बिच की औसत दुरी को ''खगोलीय ऐकक '' कहा जाता है ? { Bpsc 2011}
उत्तर :- पृथ्वी तथा सूर्य
7 प्रश्न :-
मध्य रात्रि सूर्य का किया अर्थ है ? ( Ssc 2011 )
उत्तर :- सूर्य का ध्रुविय वृत्त में देर तक चमकना
8 प्रश्न :-
सूर्य के रासायनिक मिश्रण में हाइड्रोजन का प्रतिशत कितना है ? ( RRB GG 2002 )
उत्तर :- 71%
8 प्रश्न :-
निम्नलिखित में कौन सा एक तारा है ?( अ ) चंद्रमा ( ब ) शुक्र ( स ) पृथ्वी ( द) सूर्य { RRB ASM 2003 }
उत्तर :- द
9 प्रश्न :-
सौर पृष्ट पर लगभग कितना तापमान होता है ? { RRB ASM 2005}
.
उत्तर :- 1000 c
Ise bhi padhen----
10 प्रश्न :-
सूर्य प्रकाश धरती तक पहुँचने में कितना मिनट लेता है ? ( RRB ASM/GG 05)
उत्तर :- 8.3
11 प्रश्न :-
कौन सा ग्रह सूर्य की परिक्रमा 88 दिनों में करता है ? ssc 2011
उत्तर :- बुध
12 प्रश्न :-
दो ग्रह जिनके उपग्रह नही है वे कौन है ?
( uppcs 99 )
उत्तर :- बुध और शुक्र
13 प्रश्न :-
कौन सा ग्रह सूर्य का चक्कर कम समय में लगता है ? uppcs 2002
उत्तर :- बुध
14 प्रश्न :-
सौर मंडल का कौन सा ग्रह लगभग पृथ्वी जितना बड़ा है ? ssc 2011
उत्तर :- विनस ( शुक्र )
15 प्रश्न :-
सबसे चमकीला ग्रह है ? ssc 2012
उत्तर :- शुक्र
16 प्रश्न :-
सुपरनोवा किया है ? ssc 2011
उत्तर :- विस्फोटी तारा
17 प्रश्न :-
उतरी ध्रुव की खोज किसने की थी ? ssc 2011
उत्तर :- रॉबर्ट पियरी
18 प्रश्न :-
दक्षिण ध्रुव की खोज किसने की थी ? ssc 2011
उत्तर :- एमण्डसेन
19 प्रश्न :-
पृथ्वी के सबसे निकट खगोलीय पिंड है ? uptet 2011
उत्तर :- चंद्रमा
20 प्रश्न :-
तारे पूर्व से पशिचम में किस कारण ज़्यादा दीखते है ? ssc 2012
उत्तर :- पृथ्वी पशिचम से पूर्व घूम रही है
इसे भी पढ़ें - ---
ये 20 प्रश्न है साथ में इनका उत्तर भी है आशा है कि ये आपकी मदद करेंगे प्रवेश परीक्षा की तैयारी में । पसंद आये तो कॉमेंट में बताइए ।
0 टिप्पणियाँ
All the information I gave is taken from the best books. Please comment if you have any questions