indian economy pdf



भारतीय अर्थव्यवस्था 
भारतीय अर्थव्यवस्था से प्रवेश परीक्षा में बहुत से महत्वपूर्ण प्रश्न होते है । प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने के लिए हर विषय में जानकारी होना ज़रूरी है । कीसी एक विषय को पढ़ कर आप प्रवेश परीक्षा में सफल नही होसकते है । इसलिए हर दिन एक एक विषय से महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर पोस्ट करती हूँ जिससे आपकी तैयारी में मदद होसके । 




इसे भी पढ़ें 

भारतीय अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर 

--------------------------------------------------

1 प्रश्न :- 

भारत में किस तरह की अर्थव्यवस्था है ? 

उत्तर :- मिश्रित 

2 प्रश्न :- 

मिश्रित अर्थव्यवस्था किसका उल्लेख करती है ? 

उत्तर :- सावर्जनिक और निजी क्षेत्र दोनों का सहअस्तित्व 

3 प्रश्न :- 

आर्थिक विकास के दृष्टिकोण से भारत की गिनती होती है - 

उत्तर :- विकासशील राष्ट्र के रूप में 

4 प्रश्न :- 

भारतीय अर्थव्यवस्था का कौन सा क्षेत्र सकल राष्ट्रीय उत्पाद में सबसे अधिक योगदान करता है ? 

उत्तर :- तृतीयक क्षेत्र 

5 प्रश्न :- 

बंद अर्थव्यवस्था वह अर्थव्यवस्था है जिसमे -- 

उत्तर :- न तो निर्यात न ही आयात होता है ।

6 प्रश्न :- 

भारत की कुल श्रमशक्ति का लगभग कितना भाग कृषि में लगा हुआ है ? 

उत्तर :- 52% 

7 प्रश्न :- 

भारत में अधिकतर बेरोज़गारी है --

उत्तर :- संरचनात्मक 

8 प्रश्न :- 

भारत में बेरोज़गारी के आंकड़े एकत्रित एवं प्रकाशित करता है  -- 

उत्तर :- एन0 एस0 एस0 ओ0 

9 प्रश्न :- 

भारत में बेरोज़गारी की किस्म पायी जाती है -

उत्तर :- ग्रमीण अल्प रोज़गार , चक्रीय बेरोज़गारी , संरचनात्मक बेरोज़गारी 

10 प्रश्न :- 

कृषि में मूलतः किस प्रकार की बेरोज़गारी की प्रधानता देखने को मिलती है ? 

उत्तर :- अदृश्य बेरोज़गारी 

11 प्रश्न :- 

कृषि में बेरोज़गारी का स्वरुप देखने को मिलता है -- 
उत्तर :- संरचनात्मक बेरोज़गारी , मौसमी बेरोज़गारी , घर्षणात्मक बेरोज़गारी 

12 प्रश्न :- 

छिपी हुई या अदृश्य बेरोज़गारी किया है ? 

उत्तर :- सीमांत भौतिक उत्पादकता शून्य होती है ।

13 प्रश्न :- 

भारत में ग्रामीण क्षेत्रो में कौन सी बेरोज़गारी सवार्धिक पायी जाती है ? 

उत्तर :- मौसमी बेरोज़गारी , अदृश्य बेरोज़गारी 

14 प्रश्न :- 

वर्त्तमान समय में देश में किस प्रकार की बेरोज़गारी की समस्या बहुत गंभीर समस्या बनी हुई है ? 

उत्तर :- शिक्षित बेरोज़गारी 

15 प्रश्न :- 

राष्ट्रीय ग्रमीण विकास संस्थान कहाँ अवस्थित है ? 

उत्तर :- हैदराबाद 

उम्मीद है कि प्रश्न उत्तर आपके लिए उपयोगी होगा और आपको पसंद आया होगा ।