गणित के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर प्रवेश परीक्षा के लिए 

----------------------------------------------------

गणित से सम्बंधित प्रश्न उत्तर जो प्रवेश परीक्षा में पूछे जाते है । महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर के साथ इस पोस्ट में पोस्ट किया गया है । जिससे आपकी तैयारी में बहुत ही मदद मिलेगा । गणित एक ऐसा विषय है जिस की तैयारी पर हर छात्र बहुत ही ज़्यादा ध्यान देते है । 
इसलिए इस पोस्ट में महत्वपूर्ण प्रश्न के साथ उत्तर को लाखा गया है जो बहुत से परीक्षा में पूछे गए है ssc , bpsc आईटी , etc प्रवेश  परीक्षा में पूछे गए है । जो परीक्षा में टकराएंगे ज़रूर । परीक्षा की तैयारी तो सब करते है लेकिन सफल वही व्यक्ति होता जो महत्वपूर्ण प्रश्न की तैयारी करता है । 
आपकी सफलता के लिए ये प्रश्न आपकी मदद करेंगे । 

गणित के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर 

------------------------------------------------------------


इसे भी पढ़ें -----







1 प्रश्न :-

    निम्नलिखित श्रेणी को पूरा कीजिए ? 
18 , 12 , 15 , 10 , 12 , 8

उत्तर :-  9 

2 प्रश्न :- 

        राम की आयु मेरी आयु की अपेक्षा दुगुनी और दो वर्ष अधिक है । यदि मेरी आयु 34 वर्ष होतो राम कितने वर्ष का है ? 

उत्तर :- 16 

3 प्रश्न :-

        चित्र में o केंद्र वाले वृत्त B पर XBY एक सपर्श रेखा है । यदि <Ros= 120° , < RBX = 50° तो <osb = है- 

उत्तर:- 20°

4 प्रश्न :-

       यदि m+1/m =5, तो m2 + 1/m2 का मान है ? 

उत्तर :- 23 

5 प्रश्न :-

             7 क्रमागत विषम पूर्णांकों का योगफल 133 है । न्यूनतम विषम पूर्णाक है - 

उत्तर :- 13 

6 प्रश्न :- 

            1 से 20 तक से एक संख्या चुनी जाती है । इसके 5 अथवा 6 से विभाज्य होने की परायिकता है - 

उत्तर :- 7/20 

7 प्रश्न :- 

14 सेमी0 त्रिज्या वाले एक वृताकार तार को काटा जाता है और उसे वर्गाकार बनाया जाता है । वर्ग का क्षेत्रफल निकले । 

उत्तर :- 484 सेमी02

8 प्रश्न :- 

Sin 35° . Cos 55° + cos35° + sin55° का मान निकालें ।

उत्तर :- 1

9 प्रश्न :- 

जब x2+4x + 2 को x+2 द्वारा भाग किया जाता है तो शेष है -

उत्तर :-   -2 


इसे भी पढ़ें------



maths question answer



10 प्रश्न :- 

यदि f(x)=x2 , g(x) =5+x तो fog है -- 

उत्तर :- (5+x)2 

11 प्रश्न :- 


यदि {(2,3) ,(6,x)} एक नियत फलन को परिभाषित करता है तो x का मान है -- 

उत्तर :- 9 

12 प्रश्न :- 

यदि *|1    3    5  |

        | m  5   7   | = 0 तो m का मान है --

        |  3   9    1   |  


उत्तर :-  5/3 

13 प्रश्न :-- 

निम्नाकित श्रृंखला में अनुपस्थित अंक को भरे --
3, 7 ,16, 35 , ? 

उत्तर :- 74 

14 प्रश्न :- 

20 वर्ष पहके मेरी आयु वर्त्तमान आयु की 1/3 थी । अभी मेरी आयु किया है ? 

उत्तर :-  30 वर्ष 

15 प्रश्न :-  

वह न्यूनतम अंक किया है जिससे 2352 को गुना देकर इसे एक पूर्ण वर्ग बनाया जासकता है ? 

उत्तर :- 3



I hope के आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा । उम्मीद है कि आपके लिए उपयुगी साबित हुआ होगा ।