what is earth in hindi ?
Is articles me earth kiya hai iske bare me janenge hindi me .
पृथ्वी तो सब जानते है लेकिन हमारी पृथ्वी है किया और ये कैसे बनी इसके बारे में आज इस पोस्ट में जानेंगे ।
पृथ्वी परिक्रमा कैसे करती है पृथ्वी ग्रह का कौन सा स्थान है ।
हम सभी जानते है कि दुनिया गोल है और जिसमे तीन हिस्सा पानी है और एक हिस्सा स्थल है जिसे पृथ्वी कहते है ।
इस पूरी दुनिया में 71 % पानी है और 29 % स्थल है जिस पर जीवन है । इसी 29 % स्थल को पृथ्वी कहते है । सभी जिव जंतु इस पर जीवन बसर करते है ।
पृथ्वी परिक्रमा कैसे करती है पृथ्वी ग्रह का कौन सा स्थान है ।
हम सभी जानते है कि दुनिया गोल है और जिसमे तीन हिस्सा पानी है और एक हिस्सा स्थल है जिसे पृथ्वी कहते है ।
इस पूरी दुनिया में 71 % पानी है और 29 % स्थल है जिस पर जीवन है । इसी 29 % स्थल को पृथ्वी कहते है । सभी जिव जंतु इस पर जीवन बसर करते है ।
ईससे पहले वाले पोस्ट में विश्व के 36 संगठन और उकसे मुख्यालय के बारे में आपको जानकारी मिली है ।
आज के इस पोस्ट में पृथ्वी किया है इसके बारे में जानेंगे । आइए तो शुरू करते है ।
आज के इस पोस्ट में पृथ्वी किया है इसके बारे में जानेंगे । आइए तो शुरू करते है ।
पृथ्वी की जानकारी हिंदी में
- पृथ्वी आकार में 5 वाँ सबसे बड़ा ग्रह है ।
- यह सौर मंडल का एक मात्र ग्रह है जिसपर जीवन है ।
- पृथ्वी का विषुवतीय व्यास 12,756 किलो मीटर और धुर्वीय व्यास 12,714 किलो मीटर है ।
- पृथ्वी अपने अक्ष पर 23 1/2° झुकी हुई है ।
- पृथ्वी अपने अक्ष पर पशिचम से पूर्व 1610 किलो मीटर प्रति घंटा की चाल से 23 घण्टे 56 मिनट और 4 सेकेंड में एक पूरा चक्कर लगाती है । पृथ्वी की इस गति को घूर्णन या दैनिक गति कहते है । इस गति से दिन रात होते है ।
what is earth in hindi
- पृथ्वी को सूरज की एक परिक्रमा पुरी करने में 365 दिन 5 घण्टे 48 मिनट 46 सेकंड ( लगभग 365 दिन 6 घंटे ) का समय लगता है ।
सूरज के चतुर्दिक पृथ्वी के इस परिक्रमा को पृथ्वी की वार्षिक गति अथवा परिक्रमण कहते है ।
पृथ्वी को सूर्य की एक परिक्रमा करने में लगे समय को सौर वर्ष कहा जाता है ।
प्रत्येक सौर वर्ष , कलेंडर वर्ष से लगभग 6 घण्टा बढ़ जाता है । जिसे हर चौथे वर्ष में लीप वर्ष बना कर समायोजित किया जता है । लीप वर्ष 366 दिन का होता है । जिसके कारण फरवरी महीने में 28 दिन के स्थान पर 29 दिन होते है ।
- पृथ्वी पर ऋतू परिवर्तन , इसकी अक्ष पर झुकी होने के कारण तथा सूर्य के सापेक्ष इसकी स्थिति में परिवर्तन यांनी वार्षिक गति के कारण होती है ।
- वार्षिक गति के कारण ही पृथ्वी पर दिन रात छोटा बड़ा होता है ।
- आकार एवं बनावट की दृष्टि से पृथ्वी शुक्र के सामान हैं।
- जल की उपस्थिति के कारण इसे नीला ग्रह भी कहा जाता है।
- पृथ्वी का अक्ष इसकी कक्षा के सापेक्ष 66.5° का कोण बनाता है ।
- सूर्य के बाद पृथ्वी के सबसे निकट का तारा प्रोक्सिम सेंचुरी है , जो अल्फ़ा सेंचुरी समूह का एक तारा है । यह पृथ्वी से 4.22 प्रकाश वर्ष दूर है।
- पृथ्वी का एक मात्र उपग्रह चंद्रमा है ।
नोट :-
24 अगस्त 2006 को अंतराष्ट्रीय खगोल विज्ञान संघ ( आ ई ए यू ) की प्राग ( चेक गणराज्य ) बैठक में खगोल विज्ञानियों ने प्लूटो का ग्रह होने का दर्जा खत्म करदिया क्योंकि इसकी कक्षा वृताकार नही है और यह वरुण ग्रह की कक्षा से होकर गुजरती है । नई खगोलीय व्यवस्था में प्लूटो को बौने ग्रहों की श्रेणी में रखा गया है।
इस पोस्ट में पृथ्वी के बारे में सभी जानकारी दी गयी है । पृथ्वी का इतिहास बताया गया है । भूगोल से ज़ुरा प्रश्न है ।
0 टिप्पणियाँ
All the information I gave is taken from the best books. Please comment if you have any questions