पृथ्वी और उसका सौर्यिक सम्बन्ध
प्रकाश चक्र ( Circle of Illumination)
वैसी काल्पनिक रेखा जी पृथ्वी के प्रकाशित और अप्रकाशित भाग को बाँट ती है प्रकाश चक्र कहलाती है ।
- पृथ्वी के परिभ्रमण की दिशा पश्चिम से पूर्व है । जिस कक्षा से पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है वह दीर्घ वृत्तिय है । अतः 3 जनवरी को सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी अपेक्षाकृत कम होजाती है जिसे उपसौरिक ( perihelion ) की स्थिति कहते है ।
यह दूरी 9.15 करोड़ मिल
इसके विपरीत उत्तरायण की स्थिति में 4 जुलाई को पृथ्वी सूर्य से कुछ दूर चली जाती है , इसको अपसौरिक ( Aphelion ) कहते है । यह दूरी 9.45 करोड़ मिल होती है ।milane
एपसाइड रेखा :-
उपसौरिक एवं अपसौरिक को मिलाने वाली काल्पनिक रेखा सूर्य के केंद्र से गुज़रती है । इसे एपसाइड रेखा कहते है ।
अक्षाश ( Latitude ) :-
यह ग्लोब पर पूर्व से पश्चिम की ओर खींची गई काल्पनिक रेखा है । जिसे अंश में प्रदर्शित किया जाता है । वास्तव में अक्षाश वह् कोण है , जो विषुवत रेखा तथा किसी अन्य स्थान के बीच पृथ्वी के केंद्र पर बनती है । विषुवत रेखा को शून्य अंश की स्थिति में माना जाता है ।
यहाँ से उत्तर की ओर बढ़ने वाली कोणिक दूरी को उत्तरी अक्षांश तथा दक्षिण में बढ़ने वाली दूरी को दक्षिण अक्षांश कहते है ।
इसकी अधिकतम सीमा पर ध्रुव है , जिसे 90° उत्तरी या दक्षिणी अक्षांश कहा जाता है । सभी अक्षांश रेखाएं समानांतर होती है । वे दो अक्षांशों के बीच की दूरी ज़ोन ( zone ) के नाम से जानी जाती है । दो अक्षांशों के मध्य की दूरी 111 किलो मीटर होती होती है।
- भूमध्य रेखा के उत्तर में 23 1/2° अक्षांश को कर्क रेखा माना गया है , जबकि दक्षिण में 23 1/2° रेखा को मकर रेखा माना गया है।
देशांतर ( longitude ) :-
यह ग्लोब पर उत्तर से दक्षिण की ओर खींची जाने वाली काल्पनिक रेखा है । ये रेखाएं समानांतर नही होती है । ये रेखाएं उत्तरी तथा दक्षिणी ध्रुव पर एक बिंदु पर मिल जाती है ।
ध्रूवों से विषुवत रेखा की ओर बढ़ने पर देशान्तरों के बीच की दूरी बढ़ती जाती है तथा विषुवत रेखा पर इसके बीच की दूरी अधिकतम ( 111.32 किमी ) होती है ।
ग्रीनविच वेधशाला से गुजरने वाली रेखा को 0° देशांतर माना जाता है। इसकी बायीं ओर की रेखा पश्चिमी देशांतर और दाहिनी ओर की रेखा पूर्वी देशांतर कहलाती है ।
- देशांतर के आधार पर ही किसी स्थान का समय ज्ञात किया जाता है। दो देशांतर रेखाओं के बीच की दूरी गोरे ( gore ) नाम से जानी जाती है।
- शून्य अंश अक्षांश एवं शून्य अंश देशांतर अटलांटिक महासागर में अवस्थित है ।
संक्रांति ( Solstice ) :-
सूर्य के उत्तरायण और दक्षिणायन की सीमा को संक्रांति कहते है ।
कर्क संक्रांति :-
21 जून को सूर्य कर्क रेखा ( 23 1/2° N ) पर लम्बवत होता है इसे कर्क संक्रांति कहते है । इस दिन उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन होता है ।
मकर संक्रांति :-
22 दिसम्बर को सूर्य मकर रेखा पर लम्बवत होता है । इसे मकर संक्रांति कहते हैं। इस दिन दक्षिण गोलार्द्ध पर सबसे बड़ा दिन होता है ।
विषुव ( Equinox ) :-
यह पृथ्वी का वह स्थिति है , जब सूर्य की किरणें विषुवत रेखा पर लम्बवत परती है और सर्वत्र दिन एवं रात बराबर होता है ।
- 22 दिसम्बर एवं 21 मार्च को संपूर्ण पृथ्वी पर दिन एवं रात बराबर होता है । इसे क्रमशः शरद विषुव ( Autumnal Equinox ) एवं वसंत विषुव ( Vernal Equinox ) कहते है ।
0 टिप्पणियाँ
All the information I gave is taken from the best books. Please comment if you have any questions