modern history question for ssc cgl in hindi




history question bank


  ssc cgl previous year gk questions in hindi, history question bank, history gk in hindi question and answer

www. sarkariexamhelps.in



1. 


    प्रान्तों के प्रशासक कुमार या आर्यपुत्र या रास्ट्रिक कहलाते थे ।

2 . 


     अशोक के समय में प्रान्तों की संख्या 5 थी । प्रान्तों को चक्र कहा जाता था ।



3.  


गुजरात के शासक राजाकर्ण को पराजित कर अलाउद्दीन ने 1297 ई0 में  गुजरात को दिल्ली सल्तनत में मिला दिया था ।


4.

     1391 ई0 में मुहम्मदशाह तुगलक द्वारा नियुक्त गुजरात का सूबेदार ज़फ़र खान ने 1401 ई0 में दिल्ली सल्तनत की अधीनता को त्याग दिया ।


5 .

     ज़फ़र खाँ सुलतान मोहम्मद ज़फ़र की उपाधि ग्रहण कर 1407 ई0 में गुजरात का स्वतंत्र सुल्तान बना ।



history gk in hindi question and answer



6 .

  गुजरात के प्रमुख शासक थे --- अहमदशाह ( 1411- 52 ) , महमूदशाह बेगड़ा ( 1458- 1511 ) और बहादुर शाह ( 1526- 1537 )



7 .

     अहमद शाह ने असावल के निकट साबरमती नदी के किनारे अहमदाबाद नामक नगर बसाया और पाटन से राजधानी हटा कर अहमदाबाद को राजधानी बनाया ।



8.

    गुजरात का प्रमुख शासक महमूद बेगड़ा  था ।

9 .


     1572 ई0 में अकबर ने गुजरात को मुगल साम्राज्य में मिला लिया ।




ssc cgl previous year gk questions in hindi




10 .

       अलाउद्दीन खिलजी ने 1303 ई0 में मेवाड़ के गुहिलौत राजवंश  के शासक रत्नसिंह  को पराजित कर मेवाड़ को दिल्ली सल्तनत में मिला लिया ।



11.

       गुहिलौत वंश के एक शाखा सिसोदिया वंश के हम्मीरदेव ने मोहम्मद तुग़लक़ को हरा कर पूरे मेवाड़ को स्वतंत्र करा लिया ।

12 .

        राणा कुम्भा ने 1448 ई0 में चित्तोड़ में एक विजय स्तम्भ की स्थापना की ।



ssc cgl previous year gk questions in hindi

Competition preparation in hindi




13 .

       खानवा का युद्ध 1527 ई0 में राणा सांगा एवं बाबर के बीच हुआ जिसमें बाबर विजय हुआ ।


14 .

        1576 ई0 में हल्दीघाटी का युद्ध राणा प्रताप एवं अकबर के बीच हुआ जिसमें अकबर विजय हुआ ।



15 .

       मेवाड़ की राजधानी चित्तोड़गढ़ थी । जहांगीर ने मेवाड़ को मुगल साम्राज्य में मिला लिया ।



16 .

       तुगलक वंश के पतन के समय फ़िरोज़ शाह तुगलक के सूबेदार मालिक अहमद राजा फारूकी ने नर्मदा एवं ताप्ती नदियों के बीच 1382ई0 में खान देश की स्थापना की ।



17 .

       खान देश की राजधानी बुरहानपुर थी । इसका सैनिक मुख्यालय असीर गढ़ था ।



18 .

        1601 ई0 में अकबर ने खान देश को मुगक साम्राज्य में मिला लिया ।



19 .

        दिलावर खाँ ने 1401 ई0 में मालवा को स्वतंत्र घोषित किया ।

20 .

       मालवा में खिलजी वंश की स्थापना महमूद शाह ने की ।





ईस् पोस्ट में history से जुड़े प्रवेश के तैयारी के लिए महत्वपूर्ण आर्टिकल दिए गए है जो आपके एग्जाम के लिए उपयोगी हैं।

प्लीज़ शेयर करें और कॉमेंट करे।