Climate of India in hindi 



भारत की जलवायु 



भारत की जलवायु
www. sarkariexamhelps.in/Climate of India



what-is-rotation-of-planets-in-hindi


slums-in-india-in-hindi



भारत की जलवायु 



आज हम जाने के भारत की जलवायु कैसी कैसी है ।मौसम किया है। जलवायु किया है । भारत में जलवायु कैसी है। मानसून किया है। भारत में सबसे ज़्यादा गर्मी और ठंडा कहां पड़ता है।  भारत में सबसे ज़्यादा वर्षा वाला क्षेत्र कौन सा है ।


भारत एक विशाल देश है. भारत के जलवायु को समझने के लिए उसकी स्थिति और प्राकृतिक दशाओं को भली-भांति ध्यान से समझना होगा. साथ-साथ वायुदाब, तापक्रम, हवाओं और वर्षा की दशाओं को भी समझना होगा. इन्हीं मौसमी दशाओं का अध्ययन हम जलवायु के अन्तर्गत जानेंगे । भारतीय जलवायु के बारे में जाने गे। भारत एक जैव विविधता वाला देश है।




Climate map of India in hindi




Climate map of India in hindi
Climate map/www. sarkariexamhelps.in





Climate of India in hindi language




मौसम किया है ?



मौसम वायुमंडल में दिन प्रतदिन होने वाले परिवरतनों को कहते है। इसमें तापमान , वर्षा , और सूर्य का विकिरण आदि शामिल है ।

उदाहरण से ----

मौसम कभी गर्म या ठंडा होता है । कभी आसमान में बादल छा जाता है तो कभी वर्षा होती है ।




भारत के प्रमुख मौसम  ------


* दिसमबर से फरवरी तक ठंडा मौसम होता है । सर्दी का मौसम।


* मार्च से मई तक गर्म मौसम । गर्मी का मौसम ।


* जून  से दिसंबर तक दक्षिक और पश्चिम में मानसून का मौसम। वर्षा का मौसम


* अक्टूबर से नवंबर में मानसून लौटने का मौसम । शरद मौसम ।




इस भी पढ़ें




1.  शीत ऋतु


ठंडे मौसम में सूर्य की सीधी किरणे नहीं पड़ती है जिसके परिणास्वरूप उत्तर भारत का तापमान कम होता है।



2. ग्रीष्म ऋतु


गर्मी के मौसम में सूर्य की किरणे अधिकतर सीधी प्रति है ।तापमान बहुत अधिक हो जाता है ।दिन में गर्म और शुष्क हवा बहती है और लू चल ती है।



3. दक्षिण पश्चिम मानसून या वर्षा का मौसम


यह मानसून आने का समय है । इस समय हवा बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से स्थल की ओर बहती है। ये हवाएं अपने साथ नमी लाती है । जब ये पवन पहाड़ों से टकराती है तब वर्षा होती है ।



4.  मानसून लौटने का समय या शरद ऋतु


इस समय पवन स्थल भागों से लौटकर बंगाल की खाड़ी की ओर बहती है । यह मानसून लौटने का समय है । इस समय भारत के दक्षिण भागों में खासकर तमिलनाडु तक आंध्र प्रदेश में वर्षा होती है।





Climate of India geography in hindi





Climate of India geography
www. sarkariexamhelps.in






जलवायु किया है?




किसी स्थान पर अनेक वर्षों में मापी गई मौसम की औसत दशा को जलवायु कहते हैं।

या

किसी विस्तृत क्षेत्र के औसत मौसम दशाओं में परिवर्तन को जलवायु कहते है

या

किसी एक निश्चित स्थान पर एक लंबे समय तक मौसम की स्थितियों का सामान्य चित्रण ही जलवायु ( climate)  कहलाता है।
जलवायु में तापमान, वायुदाब , वर्षा , अद्रता , वायु की गति का योग होता है।





भारत की जलवायु ---





भारत की जलवायु को मोटे तौर पर मानसूनी जलवायु कहा जाता है ।

मानसून शब्द अरबी भाषा के " मौसिम " से लिया गया है। जिसका अर्थ होता है " मौसम " ।

भारत की स्थिति उष्ण कटिबंधीय होने के कारण अधिकतर वर्षा मानसूनी पवन से होती है। भारत की कृषि वर्षा पर निर्भर है । अच्छे मानसून में पर्याप्त वर्षा और प्रचुर मात्रा में फसलों का उत्पादन होता है ।


किसी स्थान की जलवायु उसकी स्थिति , ऊंचाई, समुद्र से दूरी  तथा उच्चावच पर निर्भर करती है।
इसलिए भारत की जलवायु में क्षेत्रीय विभिन्नता का अनुभव होता है ।





भारत का सबसे अधिक गर्म स्थान ( bhart ka garm sthan )---




राजस्थान के मरुस्थल में स्थित जैसलमेर और बीकानेर बहुत गर्म स्थान है ।

उत्तरी राजस्थान में स्थित " चुरू " भारत का सबसे ज़्यादा गर्म स्थान है। यहां पर सबसे अधिक तापमान होता है गर्मी के दिनों में यहां का तापमान 50 डिग्री तक चला जाता है।


और सर्दी के दिनों में "चुरू" का तापमान ज़ीरो से नीचे चला जाता है।
अपने जलवायु में परिवर्तन के कारण चुरू भारत में बहुत प्रसिद्ध है।






Climate of India in hindi language
www. sarkariexamhelps.in







चुरू में अधिक गर्मी कियुं पड़ती हैं ?




राजस्थान के चुरू में अधिक गर्मी पड़ ने का कारण है कि याद मरुस्थल क्षेत्र है यहां पेड़ पौधे बहुत ही कम पाए जाते। और जलस्तर भी बहुत ही कम है। पानी बहुत नीचे चला जाता है। और रेत की परत भी ज़मीन पर कम मोटी है ।
इस कारण यहां का तापमान बहुत अधिक होता है।
इसलिए गर्मी अधिक पड़ती है।






भारत में सबसे अधिक ठंडा स्थान ( bhart ka sabse adhik thanda sthan )





भारत के जम्मू एवं कश्मीर के द्रास  एवम् कारगिल में बर्फीली ठंड पड़ती है।

भारत का सबसे ठंडा स्थान द्रास है । " द्रास "लद्दाख में स्थित है। यह समुद्र तल से लगभग 3280 मीटर ऊंचाई पर  बसा एक खूबसूरत शहर है।इसे लद्दाख का " प्रवेश द्वार " भी  कहा जाता है।


द्रास जम्मू कश्मीर के कारगिल जिले में पड़ता है । सर्दियों में यहां का तापमान  -45 डिग्री हो जाता है। यह दुनिया का दूसरा सबसे ठंडा स्थान है। द्रास कारगिल से 56 किलो मीटर दूर है।





Climate of India in hindi
www. sarkariexamhelps.in






भारत का सामान्य जलवायु वाला क्षेत्र ---



तटीय क्षेत्र जैसे कोलकाता एवम् मुंबाई की जलवायु सामान्य है । यहां ना अधिक गर्मी पड़ ती है और ना ही अधिक सर्दी पड़ती है।समुद्र तट पर होने के कारण यह स्थान बहुत अधिक आर्द्र है।




सबसे अधिक वर्षा वाला क्षेत्र ---





विश्व में सबसे अधिक वर्षा वाला क्षेत्र मेघालय में स्थित " मौसिनराम " में होती है।

जबकि कभी कभी राजस्थान के " जैसलमेर " में वर्षा होती ही नहीं है।




Weather and climate of India in hindi







Climate of India geography in hindi/weather and climate of India






भारत की वनस्पतियां ----



प्राकृतिक वनस्पतियां किया है ?


मनुष्य की सहायता के बिना उपजे पौधे को प्राकृतिक वनस्पतियां कहा जाता है ।जैसे घास , झाड़ियां आदि।




वनों की आश्यकता ---




पेड़ पौधे विभिन्न कार्य करते है हमारे लिए । ये ऑक्सीजन छोड़ते हैं जिसे हम सांस के रूप में लेते हैं। कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण करते हैं जिसे हम छोड़ते हैं।

ये मिट्टी को अपरदन से बचाती है। वनों से हमें ईंधन प्राप्त होता है। लकड़ी , चारा , जड़ी बूटियां , लाख , शहद , गोंद आदि प्राप्त होता है।

पेड़ पौधे की अंधाधुन कटाई के कारण बहुत सी वनस्पतियां समाप्त हो गई है।




सबसे बड़ा वन क्षेत्र --




मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा वन क्षेत्र है इसके बाद अरूणाचल प्रदेश, छत्तीस गढ़ , ओडिशा और महाराष्ट्र है।

कुल भौगोलिक वन क्षेत्र के प्रतिशत के रूप में पांच राज्य मिजोरम 85.41% , अरूणाचल प्रदेश 79.63% ,मेघालय 76.33% , मणिपुर 75.66% , नागालैंड 75.31% हैं। ये सब देश के पूर्व उत्तर भाग हैं।


2011 में भारत का कुल वन क्षेत्र 6,92,027 वर्ग किलमीटर था । तब से अब 3% बढ़ गया है। 20222 वर्ग किलमीटर है। भारत का वन क्षेत्र 21.54% था जो 2019 में 21.67 % होगया है।



परंतु बहुत से जगह पर वन क्षेत्र की कटाई होने के कारण वन में कमी आ गई है । वनों की कटाई एक चुनौती है ।




वन्य जीव --



बाघ हमारा राष्ट्रीय पशु है । गुजरात के गिर वन में एशियाई शेरों का निवास है ।हाथी एवं एक सिंग वाला गेंडा असम के जंगलों में मिलता है । हाथी , केरल एवम् कर्नाटक में भी मिलते हैं। ऊंट भारत के रेगिस्तान तथा जंगली गधा कच्छ के रन में पाए जाते हैं।
मोर हमारा राष्ट्रीय पक्षी है। और भी बहुत सी पक्षियां है।  भारत में सांपों की सैकड़ों प्रजातियां हैं ।इनमे कोबरा एवम् करैत प्रमुख है।
वनों को काटने के कारण बहुत सी प्रजातियां लगातार घट रही है।




भारतीय जलवायु में विविधता पाई जाती है । पूरे भारत का तापमान अलग अलग है । भारत के पूर्वी क्षेत्र में अलग मौसम है ।पश्चिम में अलग वातावरण है । यहां अलग अलग क्षेत्र में अलग तरह की जलवायु है।
भारत एक विशाल देश है यहां का तापमान भी विभिन्न है।